गाजीपुर। मोख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आएदिन उनके लोगों के साथ ही नाते-रिश्तेदारों पर कार्रवाई प्रशासन उनकी चल-अचल सम्पतियों को कुर्क करके कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मऊ पुलिस ने स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के तलवल के पास स्थित मोख्तार अंसारी की पत्नी आफसा की अंसारी की करोड़ों की भूमि को मुनादी के बीच कुर्क कर दिया। इस संबंध में मऊ के सदर सीओ धनंजय मिश्रा ने बताया कि मोख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी मुकदमा अपराध संख्या 8/22 थाना दक्षिण टोला मऊ में वांछित अभियुक्त है। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत विवेचक सराय लखंसी प्रभारी निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट की गई थी। जिसमें जिलाधिकारी मऊ के आदेश पर धारा 14 (1) के अंतर्गत आफसा अंसारी की भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि कुर्क भूमि की बाजारू कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ है। कार्रवाई के दौरान सदर तहसील अभिषेक कुमार, नायब तहसीलदार, राजस्व विभाग के साथ ही मऊ और स्थानीय कोतवाली पुलिस मौजूद रही।