संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत

गाजीपुर।गुरुवार की सुबह सादात थाना क्षेत्र बरहपार भोजूराय गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सादात क्षेत्र के बसहीं मखदुमपुर निवासिनी पूजा विश्वकर्मा (21) की शादी बरहपार भोजूराय निवासी विकास विश्वकर्मा के साथ 28 जून 2020 को हुई थी। गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पूजा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही मायके वाले वहां पहुंच गए। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पूजा को उत्पीड़न किया जाता था। दहेज को लेकर ही ससुरालियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया और अब इसे फांसी लगाकर खुदखुशी करने का रूप दे रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में मृतका के पिता अरविंद विश्वकर्मा ने पति विकास तथा सास आरती विश्वकर्मा के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.