सपा जमीनी कार्यकर्ता को लड़ाएगी नगर पालिका का चुनाव:डॉ वीरेंद्र

गाजीपुर। सोमवार को जंगीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक राजेंद्र यादव के अध्यक्षता में हुई।
इस बैठक में जंगीपुर विधायक डा. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि हमें हर जाति धर्म के लोगों को जोड़कर चलना है और हर बूथ को मजबूत करना है साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले न्याय पंचायत और नगरपालिका का भी चुनाव है। उसको हर हाल में जीतना है । समाजवादी पार्टी से नगरपालिका में जमीनी कार्यकर्ता को ही लड़ाया जाएगा। जिससे हमारी जीत हो।जंगीपुर विधायक डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि आज प्रदेश कार्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। आज से हम लोग संकल्प लेते हैं कि हर वर्ग हर जाति को जोड़कर सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा।उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रम कर रही है जिसे जनता के सामने लाने की आवश्यकता है और इसके साथ ही कहा कि हम अपने नेता कार्यकर्ताओं के साथ जुल्म, ज्यादती, अत्याचार , अन्याय नही होने देंगे। इसके लिए सड़कों पर उतरना पड़ेतो हम पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में कन्हैया लाल विश्वकर्मा, मुनीलाल राजभर, सुभाष यादव गुड्डू ,सुदर्शन यादव, शिवराम चौहान, निर्मल यादव, राजेंद्र यादव, खेदारू कुशवाहा, अमित ठाकुर, सुभाष राम ,गुड्डू बारी ,चंद्रभान गुप्ता, राजेश कश्यप, अजय तिवारी, शिव मूरत यादव, उमाशंकर यादव, ओम प्रकाश यादव, रामचंद्र यादव ,अंगद चौहान ,तथा सेक्टर प्रभारी व पूर्व छात्र नेता सुनील यादव सोनू उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान विधानसभा महासचिव जितेंद्र चौहान ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.