गाजीपुर।गुरुवार को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए वाराणसी गए एक युवक की घर लौटते समय ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गहमर कोतवाली क्षेत्र के सायर गांव निवासी द्वारिका चौधरी आयु 20 वर्ष पुत्र महेंद्र चौधरी अपने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए वाराणसी गया था।वेरिफिकेशन के बाद रात में घर लौटते समय ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से वह गेट के पास खड़ा होकर यात्रा कर रहा था।इसी दौरान कछमन रेलवे स्टेशन के पास वह अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिर गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।मृतक के पास मिले पासपोर्ट के दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान करते हुए घरवालों को दुर्घटना की जानकारी दी गई ।सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने लिखा-पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था।