गाजीपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा गाजीपुर उत्तर प्रदेश की मासिक बैठक संगठन भवन अंधऊ पावर हाउस पर गुरुवार को हुई। इसमें वर्तमान जनपद अध्यक्ष पंकज कुमार और जनपद सचिव रवि चौरसिया के अन्यत्र जिले में स्थानांतरण हो जाने के फलस्वरूप समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अवर अभियंता रोहित कुमार को जनपद अध्यक्ष और अवर अभियंता सौरभ कुमार पाठक को जनपद सचिव चुना गया। मौजूद लोगों ने अध्यक्ष और सचिव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौके पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रोहित कुमार ने जूनियर इंजीनियरों के साथ क्षेत्रों में आ रही परेशानियों और प्रबंधन द्वारा बिना मैन मटेरियल और मनी उपलब्ध कराएं बिना एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु और वर्षा ऋतु का समय है, लेकिन कई पावर हाउस पर फीडर की ट्रिपिंग नहीं होने से तार टूटने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके संबंध में कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन ट्रिपिंग सही नहीं कराई जा रही है। आंधी-बारिश के मौसम में पोल टूट जाने पर भी उनको बदलने की तत्काल व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं कराए जाने से जूनियर इंजीनियर को क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के रोष का सामना करना पड़ता है। जेई तापस कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के शीर्ष प्रबंधन की मनमानी रवैया एवं नियम विरुद्ध तरीके से एक तरफा कार्यवाही करते हुए 7 जुलाई 2022 को वरिष्ठता एवं एसीपी संबंधी निर्गत प्रतिगामी आदेशों का कड़ा विरोध किया। इस अवसर पर अवर अभियंता अविनाश कुमार, रोहित कुमार, गुड्डू चौहान, हर्षित राय, नीरज कुमार, रामप्रवेश, शशिकांत, जितेंद्र कुमार, इंद्रजीत पटेल, कुलदीप, अमित गुप्ता, प्रिंस कुमार, चित्रसेन प्रसाद व समस्त अवर अभियंता उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार मौर्या तथा संचालन मिथिलेश यादव ने किया।