बिजली गिरने से तीन की मौत
गाजीपुर। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर भड़ेवर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसको उपचार के लिए मऊ रेफर कर दिया गया । बता दें कि मस्तीपुर भड़ेवर गांव निवासी अभिषेक सरोज (12) पुत्र मोती सरोज, मुकेश सरोज (12) पुत्र सुरेंद्र सरोज, सागर सरोज (15) पुत्र शीतल सरोज और अभिषेक पुत्र जितेंद्र सोमवार की शाम मंगई नदी के किनारे गाय चरा रहे थे। इसी दौरान मूसलाधार वर्षा होने के साथ ही बिजली कड़कने लगी। इससे चारों एक पेड़ के नीचे छिप गए, लेकिन तभी अचानक दूसरी बार बिजली गिर गई और उसकी चपेट में आ गए। बिजली गिरने की खबर सुन लोगों ने चारों को आनन-फानन में जखनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने अभिषेक, मुकेश और सागर सरोज को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे अभिषेक की हालत गंभीर होने पर उसे मऊ रेफर कर दिया। आकाशीय बिजली गिरने से तीन किशोरो की मौत से सन्नाटा छा गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस विभाग के साथ राजस्व टीम भी पहुंच गई।