लूट की घटना को देने जा रहा था अंजाम

ग़ाज़ीपुर।शुक्रवार को सुहवल थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तमंचा लहराते हुए भाग रहे अपराधी को ताड़ीघाट रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट की बाइक सहित असलहा और कारतूस बरामद किया।
मालूम हो कि प्रभारी निरीक्षक तारावती उपनिरीक्षक राम कुमार दुबे, उपनिरीक्षक दिग्विजय नाथ तिवारी और पुलिस कर्मियों के साथ मेदिनीपुर तिराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गाजीपुर की तरफ से एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, बाइक सवार तमंचा लहराते हुए जमानिया की तरफ भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा करने लगी। ताड़ीघाट रेलवे क्रासिंग के पास उसे दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार में आया बदमाश इजरी गांव निवासी निखिल यादव है। यह शातिर किस्म की अपराधी है। इसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो तारतूस और एक बाइक बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्त ने उसके पास जो बाइक बरामद हुई है, उसे उसने महीनों पहले वाराणसी से लूटा था। आज भी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.