गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय की प्राचार्य प्रो.सविता भारद्वाज के निर्देशन व चिकित्सा विभाग के सहयोग से ओपीडी का उद्घाटन किया गया। बता दें कि लगभग तीन हजार की संख्या वाले इस महाविद्यालय में छात्राओं का स्वास्थ्य एक जरूरी पहलू है। स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकता को देखते हुए महाविद्यालय में चिकित्सा विभाग के सहयोग से ओपीडी की व्यवस्था की गई। प्राचार्य ने कहा कि अपने स्वास्थ्य संबंधित कारणों से छात्राओं को अपनी कक्षा छोड़कर अब कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब प्रत्येक सप्ताह बुधवार और वृहस्पतिवार को कुशल और दक्ष डॉक्टरों द्वारा छात्राओं का ईलाज किया जायेगा। इतना ही नहीं यहाँ छात्राओं के लिए नि:शुक्ल दवा की व्यवस्था भी है। डॉ सविता भारद्वाज ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य दो आधारभूत चीजें हैं। इन्हीं दोनों के समन्वय हेतु एवं नई शिक्षा नीति -2022को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गयी है। छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का आश्वासन देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आनन्द विद्यार्थी ने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर यह चिंता हर अभिभावक को होती है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. रेनू पटेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग ने छात्राओं के हित में सदैव तत्पर रहने की बात कही। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. निरंजन कुमार यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संगीता ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।