पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर,एक की मौत
गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के अनौनी बाजार में सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर के सौना निवासी 44 वर्षीय बाइक सवार कांता राजभर को अनौनी बाजार में मेहनाजपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। कांता सैदपुर सब्जी मंडी से सब्जी लेकर अपने घर जा रहे थे। तभी पिकअप की चपेट में आ गए। पिकअप में लगे हुक में फंस गए और करीब 60 मीटर तक घसीटते हुए दूर जा गिरे। चालक को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही कांता को निजी चिकित्सालय लें जाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।