ब्लाक प्रमुखों ने किया भाजपा उम्मीदवार के लिए जनसंपर्क, कहा….

गाजीपुर। जिला पंचायत क्षेत्र करंडा द्वितीय के उप चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी पुरी तरह से कमर कस कर तैयार है। शनिवार को जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व मे जिला पदाधिकारियों एवं पार्टी के ब्लाक प्रमुखों सहित अन्य तमाम कार्यकर्ता क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे भाजपा प्रत्याशी के मजबुती के लिए जनसंपर्क अभियान मे निकले। जहाँ उन्होंने मैनपुर, सोनहरिया, खिजिरपुर, करंडा, प्रतापपुर, तुलापट्टी, मदनपुर, बसंतपट्टी, महृरौली, चोचकपुर, चांडीपुर और सुआपुर मे घर घर पहुंच कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी शैलैश राम को जिताने की अपील की। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए इमानदार और कर्मठ प्रतिनिधि के साथ साथ सरकार का साथ और प्रयास होना जरूरी है।उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने पुरे देश मे पंचायतों के माध्यम से जिस तेज गति से सर्वांगीण बिकास कार्यों को पुर्ण करा रही है यह मिशाल ही नही बेमिसाल भी है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, शशिपाल सिंह उर्फ घूरा सिंह, राजन सिंह, अवधेश राय, संतोष यादव, राजदेव यादव ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि, अच्छेलाल गुप्ता, रिंकू सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, ओमकार सिंह, अविनाश सिंह, अभिनव सिंह छोटू, धनन्जय चौबे, विवेकानंद पांडेय, संतोष सिंह, उपेन्द्र सिंह एवं चंद्रभान सिंह सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.