जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में इस क्षेत्र ने मारी बाजी

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा me मोहमदाबाद ने मारी बाजी

गाजीपुर। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जो 1 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में जनसंख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाया गया था। इस अभियान में इस पखवाड़े की सफलता के लिए जो लक्ष्य दिया गया था। उस लक्ष्य को प्राप्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद जनपद के सभी ब्लॉकों से अधिक परिवार नियोजन के संसाधनों को आमजन में निशुल्क वितरण करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

डॉ आशीष राय ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के द्वारा जो हमें लक्ष्य दिया गया था उस लक्ष्य को हम अपने सभी कर्मचारियों की कार्यकुशलता की बदौलत स्थान प्राप्त किया है। उसके लिए हमारे सभी कर्मचारी धन्यवाद के अधिकारी है । उन्होंने बताया कि जो भी साधनो का डिमांड आनलाईन FPLMIS पोर्टल द्वारा किया गया। उसकी उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित कराई गई।

उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पखवाड़े से पूर्व ही अपने सभी आशा कार्यकर्ता ,आशा संगिनी ,एएनएम ,सी एच ओ, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर इसके लिए रणनीति बनाई गई थी। और उसी रणनीति पर कार्य करते हुए फैमिली प्लानिंग के संसाधनों का आम जन तक पहुंचाने का जो लक्ष्य शासन के द्वारा सौंपा गया था उसे 100% हासिल करते हुए जनपद के सभी ब्लॉकों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके लिए हमारे ब्लॉक का हर एक अधिकारी और कर्मचारी इसके लिए धन्यवाद का हकदार है।

उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों को नए दंपत्ति को बास्केट ऑफ़ चॉइस के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया था। जिसको लेकर नव दंपत्ति परिवार नियोजन के अस्थाई संसाधन का इस पखवाड़े में अपना कर अपनी अहम भूमिका निभाई।

इस अभियान मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदबाद पर महिला नसबंदी 21, कापर टी 228, पीपीआईयुसीडी 132, अंतरा इंजेक्शन 558. कंडोम वितरण 8990, माला.एन 886 एवं छाया टैबलेट्स का वितरण कुल 917 लाभर्थियों को वितरित करते हुऐ जनपद मे प्रथम स्थान अर्जित किया है। इसी कम्र मे प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद पर वृहद रूप से आयोजन किया जाता है। जिसमे परिवार नियोजन विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी द्वारा उचित परामर्श दिया जाता है।

ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि माडर्न परिवार नियोजन के साधनो को समुदाय द्वारा स्वीकार किया जा रहा है। जिसे हमे प्रत्येक केन्द्रों से नियमित सप्लाई को बनाऐ रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम प्रत्येक अंतरा दिवस जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ साथ उपकेन्द्रों पर नियमित रूप से आयोजन किया जाता है इस दिवस को सदैव हम उत्साह पूर्वक मनाते रहना है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे जनपद में महिला नसबंदी 257, कापर टी 930, पीपीआईयुसीडी 570, अंतरा 2841, छाया 7714, माला एन 9648 के साथ साथ कंडोम का वितरण 65085 किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.