भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

स्थानीय जखनिया। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाला और आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का लोगो से आग्रह किया। देश आज़ादी के 75वर्ष पूरे कर रहा है। अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है और सभी क्षेत्रों एवं समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। आजादी दिलाने में अनेक वीर योद्धाओं ने अपने घर परिवार और अपनी चिंता ना करते हुए देश के आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी तब जाकर कहीं यह देश स्वतंत्र हो पाया। अमृत महोत्सव के इस शुभ अवसर पर देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों को और प्राणों की आहुति देने वाले आजादी के मतवालों को भी नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन जन का अभियान बनाने का आह्वान किया है और खुद लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराकर इस आंदोलन का हिस्सा बनने का भी आग्रह किया है। जखनियां में तिरंगा यात्रा शिव मंदिर से शुरू होकर पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए कुड़ीला, जाही, झोटना, यादव मोड़, हथियाराम बुढ़ानपुर, परसपुर, जौहरपुर, फूलपुर होते हुए ऐमाबंशी महावीर चक्र विजेता शहीद राम उग्रह पांडेय पार्क में उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, युवा मोर्चा जिला मंत्री दिनेश यादव, जखनिया विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रामराज बनवासी, मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, मंडल महामंत्री धर्मवीर राजभर, पीयूष सिंह, अवधेश यति, ग्राम प्रधान झुन्ना सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह, ओमप्रकाश दूबे, धीरेंद्र सिंह, पंकज सिन्हा, मदन पांडेय, अजय विक्रम सिंह, मजेलाल यादव, दशरथ चौहान, ओम प्रकाश पांडेय, मनोज राजभर, विनोद गुप्ता, स्वतंत्र सिंह, सुनील यादव, अवनीत भारद्वाज, भोलू सिंह, उमा शंकर राजभर, मनोज राजभर, राजेश विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.