गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वर्तमान शैक्षिक सत्र 2022-23 की स्नातक बीए/बीएससी प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। प्रवेश काउंसिलिंग 16 अगस्त से प्रातः 10 बजे से महाविद्यालय की मुख्य हाल में प्रारंभ होगी। 16 अगस्त को बीएससी की मेरिट रैंक 1 से लेकर 100 तक तथा 17 अगस्त को मेरिट रैंक 101 के ऊपर की सभी छात्राएं अपने प्रवेश काउंसलिंग के लिए उपस्थित हों सकेंगी। बी ए प्रथम वर्ष के लिए 1 से लेकर 100 रैंक तक 16 अगस्त; 101 से लेकर 200 रैंक तक 17 अगस्त; 201 से लेकर 300 रैंक तक 19 अगस्त; 301 से लेकर 400 रैंक तक 20 अगस्त; 401 से 500 रैंक तक 22 अगस्त; 501 से 600 रैंक तक 23 अगस्त तक; एव 601 से 700 रैंक तक 24 अगस्त तक एक 701 से ऊपर तक की सभी छात्राएं 25 अगस्त को महाविद्यालय में अपने हाई स्कूल, इंटरमीडिएट के अंक पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो आदि वांछित मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी एक छाया प्रति के साथ महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पूर्वाहन 11 बजे उपस्थित हो।

सभी छात्राओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्रवेश की सूचना रैंक एवं तिथि वार भी प्रेषित की जा चुकी है।छात्राएं एवं अभिभावक महाविद्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा सूची से भी अपनी मेरिट रैंक/प्रवेश तिथि पता कर सकते हैं। उक्त जानकारी महिला पीजी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ शिवकुमार ने दी।