नन्दगंज (गाजीपुर) आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में घर घर तिरंगा लगाने के अभियान के तहत शम्म-ए- गौसिया माइनॉरिटी पी.जी. आयुर्वेदिक तथा यूनानी मेडिकल कॉलेज सहेड़ी के तत्वाधान में रविवार को तिरंगा यात्रा निकालकर लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के निदेशको डॉ मोहसिन सिद्दीकी, डॉ शादाब सिद्दीकी, डॉ साजिद सिद्दीकी व साकिब सिद्दीकी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के समस्त शिक्षको, कर्मचारियों एवं छात्र/छत्राओं ने हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर देश भक्ति से ओतप्रोत होकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम उदघोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाला।


तिरंगा यात्रा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से निकल कर कुसम्ही खुर्द, सहेड़ी रेलवे क्रॉसिंग, फोर लेन होते हुए यूनानी मेडिकल कॉलेज में समापन किया गया। इस अवसर पर जिस जिस रास्ते से तिरंगा यात्रा निकल रहा था वहाँ की जनता भी भारत माता की जय व वन्दे मातरम का उदघोष कर रही थी। साथ ही तिरंगा यात्रा के प्रति देश भक्ति की भावना देखने को मिल रही थी। इस मौके आयुर्वेद के प्राचार्य डा. सुभाष चतुर्वेदी, यूनानी के प्राचार्य डॉ गजनफर इमाम, डॉ के साथ अलाउद्दीन सिद्दीकी, रविन्द्र श्रीवास्तव, श्री प्रकाश राय, इन्द्रजीत प्रसाद, रमाशंकर सिंह यादव, संजय सिंह, के साथ सैकड़ो कार्यकताओं ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया।






