गाजीपुर कोर्ट में पेश हुए बृजेश सिंह

उसरी चट्टी कांड में गाजीपुर कोर्ट में पेश हुए बृजेश सिंह

गाजीपुर। जिले के चर्चित उसरी चट्टी कांड में बृजेश सिंह मंगलवार को एमपी- एमएलए कोर्ट में पेश हुए। बृजेश सिंह को लेकर अदालत परिसर में कड़ी चौकसी के साथ ही सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक चौबंद कर दी गई। चप्‍पे- चप्‍पे पर खाकी का पहरा और सतर्क निगाहें लग गईं। इस दौरान परिसर में काफी गहमागहमी का माहौल बना रहा। अदालत ने जिले में इस बहुचर्चित उसरी चट्टी कांड के आरोपित बृजेश सिंह मंगलवार को भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच एमपी- एमएलए की अदालत में पेश हुए। इस दौरान कोर्ट के पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी और अगली तिथि 29 अगस्त दी गई। इस दौरान सुरक्षा को लेकर अदालत परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। मालूम हो कि 21 साल पुराने मुहम्मदाबाद थाने के उसरी चट्टी हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त बृजेश सिंह मंगलवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में जिरह में शामिल होने पहुंचा। लेकिन मामले में इस वजह से सुनवाई नहीं हो सकी और कोर्ट ने अगली तारीख दे डाली।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.