बीसीपीएम और बीपीएम का हुआ प्रशिक्षण

बीसीपीएम और बीपीएम का हुआ प्रशिक्षण

ग़ाज़ीपुर।23 अगस्त से 30 सितंबर तक क्षय रोगी खोज अभियान चलाने को लेकर शासन से पत्र आया है। जिस के क्रम में जनपद के 132 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कि 132 सीएचओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण देना था। इसके अलावा जनपद के सभी डीपीएम और बीसीपीएम को ब्लॉक स्तर से जिला स्तर और जिला स्तर से स्टेट स्तर तक अपनी रिपोर्टिंग करनी है। जिसको लेकर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने किया।

जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश सिंह ने बताया कि क्षय रोग मरीज के नोटिफिकेशन को लेकर शासन से पत्र आया था। जिसको लेकर कुल 3 बैच में दो दिवसीय प्रशिक्षण कराकर 132 सीएचओ को 23 अगस्त 30 सितंबर के मध्य उन्हें क्या-क्या करने हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी दे दी गई है। वही उनके द्वारा भेजे गए रिपोर्ट के आधार पर बीपीएम और बीसीपीएम को ब्लॉक से जिला स्तर और जिला स्तर से स्टेट स्तर तक रिपोर्ट भेजने को लेकर आज उन्हें प्रशिक्षित किया गया।

उन्होंने बताया कि साल 2025 तक हर हाल में क्षय रोग से मुक्त भारत को करना है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री के द्वारा इस कार्यक्रम पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिसको लेकर विभाग भी अब पूरी तरह से ऐसे रोगियों के नोटिफिकेशन के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है।

आज के प्रशिक्षण शिविर में समस्त ब्लॉकों के बीपीएम, बीसीपीएम, एसटीएस ,एसटीएलएस को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में डीटीओ मनोज सिंह, संजय यादव, वेंकटेश्वर, रवि प्रकाश, सुनील वर्मा, कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.