आगामी बाढ़ के मद्देनजर किया गया दवा का वितरण

आगामी बाढ़ के मद्देनजर किया गया दवाओं का वितरण

ग़ाज़ीपुर।जनपद गाजीपुर के 5 तहसील गंगा के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित होते हैं। जिसको लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। वहीं स्वास्थ्य महकमा भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने को लेकर कार्य में जुट गया हैं। इसी कड़ी में बाढ़ प्रभावित इलाका मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में आवश्यक दवाओं का वितरण करने के साथ ही लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। या कैंप प्राथमिक विद्यालय जय नगर में लगाया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि मोहम्मदबाद का क्षेत्र बाढ़ प्रभावित इलाकों में शुमार रहा है। जैसा कि
1 दिन पूर्व करीब 22 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की जानकारी पर जिला अधिकारी के द्वारा संबंधित विभागों को अलर्ट किया गया है। जिसमें स्वास्थ विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी को लेकर गांव में बाढ़ का पानी घुसने से पूर्व ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को कौन सी दवा की जरूरत पड़ सकती है। उन दवाओं का भी वितरण किया गया।

इस दौरान बाढ़ का पानी गांव तक पहुंच जाने पर कई तरह की बीमारियों का भी अंदेशा बढ़ जाता है। जिसको लेकर ग्रामीणों को बताया गया कि सभी लोग पूरी बांह एवं पैर को ढक कर रखें ।ताजे एवं गर्म भोजन का प्रयोग करें । पानी को उबालकर और ठंडा कर कर पिए ।इंडिया मार्का हैंडपंप का ही पानी सेवन करें। मच्छरदानी का प्रयोग करें ,जमीन पर ना सोए ,बारिश के दौरान उचित स्थान पर रहे।किसी भी आपात स्थिति में 102 और 108 एंबुलेंस को तत्काल फोन करें। इसके अलावा स्थानीय आशा एवं आंगनबाड़ी के संपर्क में बने रहें।

बीपीएम संजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र में कई जगहों पर कैंप का आयोजन किया गया था। इस दौरान खुजली की दवा, एंटीडायरियाल ,बुखार के साथ ही क्लोरीन के टेबलेट, ओआरएस के पैकेट ,जिंक टेबलेट इत्यादि का वितरण किया गया। उसके उपयोग के तरीके भी बताए गए। उन्होंने बताया कि कुल 11 बाढ चौकियों की स्थापना किया गया है। जहां पर स्वास्थ्य कर्मी आपात स्थिति में मौजूद रहेंगे।

इस जागरूकता कार्यक्रम में एएनएम ,आशा के साथ साथ डॉ आर के वर्मा, बीसीपीएम मनीष कुमार , फार्मासिस्ट सत्येन्द्र मिश्रा, विक्रम देव दयाल, अजय कुमार रंजना देवी, आशा सिंह, बबलू, अवधेश राय इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.