गाज़ीपुर।नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव के पास स्थित सावित्री बालिका इंटर कॉलेज के पीछे गुरुवार की रात अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की कारणों का अभी पता नही चल सका है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।करंडा थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा गांव निवासी सत्यम (24) नंदगंज बाजार में किराये के मकान में रहता था। देर शाम बरहपुर गांव के ग्रामीण घर जा रहे थे। राहगीर और ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो एक युवक खून से लथपथ मिला। लोगों ने घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।