गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेजर ध्यान चंद जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोमवार को बुद्धा स्टेडियम छावनी लाइन में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस खेल में 100 मीटर दौड़ में अमित यादव प्रथम, साजिद अली द्वितीय तथा सुमित गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में अमित यादव प्रथम, सुमित द्वितीय तथा श्याम जीत सिंह यादव तृतीय रहे। नींबू दौड़ में श्वेता ने प्रथम, रागिनी द्वितीय तथा जागृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जलेबी दौड़ में जहां बालक वर्ग में पवन कुमार प्रथम, आदित्य द्वितीय, प्रियांशु तृतीय रहे वहीं बालिका वर्ग में जागृति प्रथम प्रतिभा द्वितीय रेशमी तृतीय स्थान पर रही। वालीबाल प्रतियोगिता में शैलेंद्र की टीम विजेता तथा अमित की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जैसी खिलाड़ी युगो में एक पैदा होते हैं। उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता है। वह भारत के लिए ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक लाकर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किए थे। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवा मंडलों ने उनके जन्मदिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया। निर्णायक मंडल में अनिल कुमार, शाहिद अली, अमित, दिनेश कुमार एवं एन कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। बृजेश कुमार श्रीवास्तव डीपीओ, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद, चंदन पटेल, खुशबू वर्मा एनवाईवी आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति स्टेडियम के प्रबंधक बीएम कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।






