गाजीपुर। गंगा के रौद्र रूप एवं बढ़ते जल स्तर को देखते हुए भारत सरकार की राज्य मंत्री शिक्षा अन्नपूर्णा देवी ने विकास खण्ड सदर के बाढ प्रभावित क्षेत्र बयेपुर देवकली का मगंलवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया तथा लोगो से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान बाढ से प्रभावित लोगो में राहत सामग्री का वितरण भी किया। जिसमें 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, 10 किलो चावल, 05 किलो लाई, 02 किलो अरहर दाल, 02 किलो भुना चना, 1 लीटर रीफाईन , 250-250 ग्राग हल्दी, धनिया, मिर्च, सब्जी मसाला, 01 पैकेट नमक, 1 किलो गुड़, 1 पैकेट मोमबत्ती, 10 पैकेट बिस्कुट, 01 पैकेट माचीस, तथा 02 नग साबुन का वितरण किया गया।

मंत्री ने सुबह 9 बजे सदर ब्लाक क्षेत्र के बयेपुर देवकली स्थित गंगादास बाबा आश्रम पहुचकर बाढ से प्रभावित लोगो से मिलकर उन्हे आपदा की इस घड़ी मे हिम्मत से काम लेते हुए अपने तथा अपने परिवारो को सुरक्षित स्थानो पर रहने तथा जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये राहत शिविरो में जाने की अपील की। उन्होने कहा कि बाढ से प्रभावित लोगो को सुरक्षित रखने तथा उन्हे पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश एवं केन्द्र सरकार कृत संकल्पित है। भारत सरकार के निर्देश पर आपकी सेवार्थ हेतु यहां आयी हूॅ। आपदा की इस घड़ी में आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी। किसी को कोई भी समस्या है तो उसे अवश्य अवगत कराईये। उन्होने पशुओ को सुरक्षित स्थानो एंव गो-आश्रय स्थलो पर ले जाने तथा उनके लिए चारा, पानी की व्यवस्था हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया।

जिलाधिकारी एम पी सिंह ने लोगो को किसी प्रकार की समस्या होने पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल को अवगत कराते हुए जनपद स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है जिसका तत्काल समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी सदर, जिलाध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह एवं अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।






