मुख्तार अंसारी के करीबी चंदा की करोडों की संपत्ति कुर्क

मुख्तार अंसारी के करीबी चंदा की करोडों की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर। मंगलवार को मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सदर रोड पर स्थित मुख्तार के सहयोगी जफर उर्फ चंदा की करोड़ों की भूमि को मुनादी के बीच कुर्क की गई।एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। लगातार धारा 14 (1) की कार्रवाई हो रही है। आज आईएस 191 गैंग के लीडर के मुख्तार के सहयोगी जफर उर्फ चंदा की मुहम्मदाबाद सदर रोड पर स्थित भूमि को जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की गई। यह जमीन मुख्तार अंसारी ने अपने करीबी जफर चंदा के नाम थी।एसपी ने बताया कि चंदा के खिलाफ लगभग एक दर्जन ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। बाराबंकी में भी इसके खिलाफ गैंगस्टर एक मुकदमा भी पंजीकृत है। कुर्क की गई भूमि की बाजारू मूल्य 4 करोड़ 20 लाख है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.