गाज़ीपुर।खानपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव के सामने मंगलवार की रात नौ बजे ट्रेन के सामने कूदकर मां ने बेटे और बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।गोपालापुर गांव निवासी मीरा यादव (35) पति गौतम यादव अपनी पुत्री काजल (15), पुत्र तरूण (5) और अंगद (7) को लेकर गांव के सामने औड़िहार- जौनपुर रेल ट्रैक पर पहुंची और बैठ गई।इधर देर शाम गोंदिया एक्सप्रेस को आता देख पुत्र अंगद वहां से भाग खड़ा हुआ। इधर ट्रेन से कटकर मां मीरा यादव, पुत्री काजल और तरूण की मौत हो गई। अंगद घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और शव देख बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर ट्रक चालक पति गौतम को जानकारी दी। इस संबंध में संजय मिश्रा ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है।





