80 लाख 45 हजार के हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

गाजीपुर। दिलदारनदर थाना पुलिस और स्वाट टीम को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली। उन्होंने तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि हेरोइन तस्करों के पास से 845 ग्राम हेरोइन के साथ ही असलहा औरकारतूस भी बरामद किया।जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 80 लाख 45 हजार है।
एसपी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दिलदारनगर थाना प्रभारी अशेषनाथ सिंह स्वाट टीम प्रभारी के हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र कुशी जाने वाली सड़क कशी गांव के पास से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में दिलदारनगर थाना के कुशी निवासी मंगला सिंह कुशवाहा, मनकेशरी देवी पत्नी मंगला सिंह कुशवाहा और रीता देवी पत्नी सिपाही कुशवाहा शामिल है। मंगला के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक तारतूस, 367 ग्राम हेरोइन, मनकेशरी के पास 333 और रीता के बास से 115 ग्राम सहित कुल 845 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.