
गाजीपुर। जिला मजिस्ट्रेट मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 सितम्बर को जौनपुर से प्रस्थान कर समय 12ः50 बजे जनपद गाजीपुर में राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाईन पहुचेगे उसके उपरान्त 1 बजे कार द्वारा पी0जी0 कालेज, गोराबाजार प्रांगण में स्व0 बाबू राजेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में प्रतिभाग एवं जनसभा करेंगे। इसके उपरान्त 2ः40 हेलीपैड-पुलिस लाईन पहुचकर राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा वाराणसी को प्रस्थान करेगे।





