सीएम के आगमन को लेकर भाजपाइयों ने कसी कमर

गाजीपुर।स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान मे शुक्रवार को जन सभा सम्बोधित करने तथा महाविद्यालय के संस्थापक बाबू राजेश्वर सिंह के महाविद्यालय परिषर मे स्थापित प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम तैयारी को लेकर भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिला अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे पदाधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश मे जनता कि खुशहाली,जन जन के सम्मान तथा आर्थिक उत्थान तथा भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर जिन सकंल्पित कार्ययोजना के साथ भाजपा नेतृत्व और उ प्र सरकार काम कर रही है। उसका पूरा-पूरा प्रभाव दिख रहा है।उन्होंने संगठन कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा मे लोगों की भारी भागीदारी सुनिश्चित हो।विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आगमन अवसर पर भारी संख्या मे लोग कार्यक्रम स्थल तक आसानी से पहुंचे इसका विशेष ध्यान होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, सुनिता सिंह,ब्लाक प्रमुख राजन सिंह,अवधेश राय,महामंत्री ओमप्रकाश राय,दयाशंकर पांडेय,विनोद अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा,ओमप्रकाश राम,सरोज मिश्रा,संकठा मिश्रा, आनन्द सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,सुरेश बिंद,मनोज बिंद,विष्णु प्रताप सिंह,किरन सिंह, विश्वप्रकाश अकेला, लालसा भारद्वाज, गुलाम कादिर रायनी,राजन प्रजापति, रूद्र प्रताप सिंह,कार्तिक गुप्ता, गोपाल राय,सुनील गुप्ता,सचिन कन्नोजिया,अविनाश सिंह,अभिनव सिंह छोटू सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.