सड़क हादसे में एक की मौत
ग़ाज़ीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के सिंगेरा चट्टी से पहले एक मंदिर के सामने दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के पीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।कोदई गांव निवासी लालदेव चौहान (70) गांव के ही एक युवक की बाइक पर बैठकर सिंगेरा चट्टी पर बाजार जा रहे थे। सिंगेरा चट्टी से पहले एक मंदिर के सामने आमने-सामने बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में लालदेव चौहान और मरदह निवासी बृजेश मद्धेशिया गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की मदद से दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने लालदेव चौहान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।