एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल, दी चेतावनी

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिला।

सचिव के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी।


गाजीपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे से मिला। इस दौरान रेवतीपुर बिकास खंड में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश प्रसाद के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले असमाजिक नामजद तत्वों के घटना के 15 दिन के बाद भी गिरफ्तार न किए जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए तत्काल गिरफ्तारी न होने पर कार्य बहिष्कार /धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को बताया की 30 अगस्त को ही घटना की प्राथमिकी संबंधित पुलिस थाना में सुंसगत धाराओं में दर्ज होने के बाद भी आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई। जिससे कर्मचारियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया। जिसके कारण शासकीय कार्यों के संपादन में अत्यन्त कठिनाई हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया आरोपियों के विरुद्ध कठोरता पूर्व कार्यवाही की जायेगी।
प्रति निधि मण्डल में जिलामंत्री ओम प्रकाश यादव, सूर्यभानु राय, बैजनाथ तिवारी, पवन पाण्डेय, सुरेंद्र प्रताप, सुरेश प्रसाद, कंचन जायसवाल, हरिशचंद्र चौरसिया, राम निवास राय सहित कई संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.