मुख्य चिकित्साधिकारी व डीटीओ को सौंपा ज्ञापन

मुख्य चिकित्साधिकारी व डीटीओ को सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर। गाजीपुर एड्स कंट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन के नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविंद सिंह तथा डीटीओ को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि विगत दिनों naco द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सभी कर्मचारियों की वेतन बढ़ोत्तरी की जाएगी।
बहुत इंतजार के बाद विगत 3 अगस्त 2022 को जो बढ़ोत्तरी की गई तो सभी स्तब्ध रह गए, क्योंकि केवल बेसिक वेतनमान को ही बढ़ाया गया और सभी कर्मचारी और अधिकारियों का वेतन पूर्ववत ही रखा गया। इस वेतन विसंगति से सभी कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है, जिससे पूरे देशव्यापी असहयोग आंदोलन छिड़ गया है, जिसमें नो रिपोर्टिंग, नो मीटिंग, नो ट्रेनिंग का संकल्प लिया गया है। इसके यहां पर जांच, दवा और बाकी की सेवाओं को जारी रखा गया है।
सीएमओ ने पूरी यूनिट के प्रति सहानुभूति जताई। इस अवसर पर यूनियन की जिला संरक्षक कविता सिंह महिला चिकित्सालय, अध्यक्ष इकराम गांधी मुहम्मदाबाद एलटी उपाध्यक्ष, गौरव विशाल सैदपुर एलटी, सचिव मोहम्मद सलमान जिला चिकित्सालय एलटी, मीडिया प्रभारी नीरा राय मोहम्मदाबाद, कोषाध्यक्ष स्वर्णलता सिंह जिला सह संयोजक, आनंद प्रताप सिंह जमानिया प्रवक्ता, सर्वेश सिंह उप संयोजक, प्रतिमा यादव बिरनो, संगठन मंत्री श्वेता राय संयुक्त जिला/महिला/चिकित्सालय, महामंत्री प्रदीप कृष्णा मोहन यादव कासिमाबाद के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य ओमकार सिंह देवकली, संतोष, सुनील, अमित, मनोज राय सहित एआरटी के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.