हनुमान मंदिर पर कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

नन्दगंज (गाजीपुर) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन भाजपा मण्डल में हनुमान मन्दिर पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ और शंखनाद किया। उसके बाद दीप जलाकर और केक काटकर मोदी का जन्म दिन धूमधाम से मनाया और उनकी लम्बी उम्र के साथ स्वस्थ रहने की ईश्वर से प्रार्थना की। प्रधानमंत्री ने जिस तरह से पूरे विश्व मे देश का नाम रोशन किया और एक नए भारत की नींव रखकर देश के विकास को जिस गति से आगे बढ़ाने का काम किया उससे पूरा देश आज भारत को एक नए शक्ति के रूप में उभरते हुए देख रहा है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विनीत शर्मा, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ट के जिला संयोजक रविन्द्र श्रीवास्तव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मयंक जायसवाल, संजय चौरसिया, विजयी गोड, विनोद गुप्ता, दुर्गेश सिंह, अमन जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, मनीष गोड़, गनेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.