25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर।जमानिया कोतवाली क्षेत्र के अंसारी मुहल्ले से एसओजी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को 62 लाख की हेरोइन तस्करी करने वाले एवं गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल प्रर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम और एसओजी टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर अंसारी मुहल्ला से गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 25 हजार रुपये के हेरोइन तस्कर रइस उर्फ लइक निवासी अंसारी मुहल्ला को उसके घर से दबोच लिया गया ।
तस्कर ने बताया कि गैंग का लीडर, जो हेरोइन तस्करी करता है। पुलिस टीम ने तीन नवंबर 2021 उसके घर से करीब 62 लाख रुपये की हेरोइन, तीन पिस्टल और एक कारतूस बरामद की गई थी। साथ ही गैंग के पांच सदस्य राजू यादव निवासी सब्बलपुर कला, कृष्णाकांत जायसवाल उर्फ सोनू निवासी सोनार टोली, रामजी सिंह निवासी ब्रम्हपुरा दक्षिण टोला बक्सर बिहार, सुदामा प्रसाद निवासी गुलामचक वार्ड नंबर 10 भोजपुर बिहार और अंकित राय उर्फ प्रिंस निवासी बेताबर कला जमानिया को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.