स्वच्छता अभियान के तहत भाजपाइयों ने की साफ-सफाई

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आज चौथे दिन हुआ स्वच्छता का कार्य
प्रधानमंत्री के स्वच्छता का संदेश आज जनांदोलन बन चुका है- भानुप्रताप सिंह


गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन “सेवा पखवाड़ा” के आज चौथे दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने जिले भर मे स्वच्छता अभियान चलाया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा और जिला महामंत्री प्रवीण सिंह के नेतृत्व मे नगर के मिश्र बाजार तिराहा स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा की साफ सफाई और माल्यार्पण कर भाजपा कार्यकर्ता आमघाट गांधी पार्क पहुंचे। जहाँ पार्क की सघन सफाई करते हुए कुड़ा, कचरा सहेजकर, झाडू लगाया तथा महात्मा गांधी के प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण कर महापुरुषों के सम्मान मे नारे लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की शुभेच्छा जताई। इस अवसर पर रासबिहारी राय,जयसूर्य भट्ट, समरेन्द्र सिंह,अर्जुन सेठ, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा,गुलाम कादिर राईनी, प्रमोद अग्रवाल,किरन सिंह,कुंवर बहादुर सिंह, अजय कुशवाहा, अभिनव सिंह, हेमंत त्रिपाठी, सुमेश मोहन राय, प्रीति गुप्ता, सनी चौरसिया, कमलेश बिंद, सूर्य प्रकाश यादव,श्री प्रकाश केशरी, मनीष जायसवाल,हर्षित सिंह,योगेश शुक्ला, एवं अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.