
ग़ाज़ीपुर।माध्यमिक विद्यालय वाराणसी मंडल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में गाजीपुर विजेता हुई। स्कूल खेल द्वारा आयोजित होने वाली मंडली क्रिकेट प्रतियोगिता में गाजीपुर जिले की टीम ने फाइनल मैच में चंदौली को 18 रनों से हराकर फाइनल मैच जीता लिया है।
गाजीपुर की तरफ से ओपनर हर्ष यादव ने 39, यश यादव 65 , अभिनव 23 रन बनाए।
गाजीपुर की तरफ से गेंदबाजी में अमन -3, राहुल , प्रखर, हर्ष ने 2-2 व यश ने 1 विकेट लिया।
टीम कोच संजीव कुमार यादव व टीम मैनेजर तरुण कुमार सिंह एवं पूरी टीम का गाजीपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा खेल सचिव विजय शंकर राय ने जोरदार स्वागत किया और खिलाड़ियों को और उत्साह और जोश के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।





