सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
गाज़ीपुर।खानपुर थाना क्षेत्र के फरदहा में सड़क हादसे में निजी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्तमरारे गांव निवासी राकेश चौहान (45) पुत्र मगरू चौहान क्षेत्र के अनौनी स्थित अपने ही निजी स्कूल में पढ़ाता था। शनिवार को वह मोटरसाइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह फरदहा पहुंचा तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह बाइक से करीब पांच फुट दूर जा गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस के माध्यम से खानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया ।जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।