बिजली चेकिंग में हुई कई लोगों पर कार्यवाही

गाजीपुर। दुल्लहपुर क्षेत्र के जलालाबाद चौराहे पर गुरुवार की दोपहर बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। जांच टीम में शामिल एसडीओ मिठाई लाल ने बताया कि क्षेत्र में बिजली लाइन लास कम करने तथा राजस्व की वसूली बढ़ाने के लिए विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया है जो  जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि जिनके पास कनेक्शन नहीं है वह अतिशीघ्र कनेक्शन करा लें। जिसका  बिल बकाया है वह अति शीघ्र अपना बिल जमा करें। टीम ने बिजली चोरी कर रहे 4 लोगों को पकड़ा जिन के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराया गया। अभियान में 25 कनेक्शनों की जांच की गई। बकाया के चलते 5 लोगों की बिजली काटी गई। एसडीओ मिठाई लाल नें जानकारी देते हुए बताया कि दुल्लहपुर पॉवर हाऊस पर छमता से अधिक भार है, जिसकी वजह से आये दिन क्षेत्र में फाल्ट होता हैं। जबकि कनेक्शन की बात की जाय तो बहुत कम कनेक्शन हैं, जिसमें विजलेंस विभाग की संयुक्त चेकिंग में ज्यादातर मामले यही निकल कर सामने आ रहा हैं कि कनेक्शन 1 केवी का है और 5 केवी तक का लोड है। अधिकतर लोगों का सबमर्सिबल 5 से लेकर 7 केवी तक का स्टेबलाइजर, फ्रिज व कहीं कहीं एसी भी चल रहा है। जबकि चट्टी- चौराहा और दुकानदारों की बात की जाए तो घरेलू कनेक्शन लेने के बाद कमर्शियल उपकरण उपयोग कर दुकान चला रहे हैं। कुछ तो बिना मीटर बिजली चोरी  तो कुछ बगैर कनेक्शन का ही बिजली उपयोग कर रहे हैं। जिन पर इस संयुक्त टीम द्वारा चल रहे चेकिंग अभियान में  बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। जांच टीम में एसडीओ मिठाई लाल, जेइ विजलेंस पंकज चौहान, शहदेव सिंह, विनोद, नीरज, समीम खान, लाइनमैन नान्हू, राजकुमार व हरेन्द्र आदि शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.