बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 9 लोगो पर एफआईआर


गाजीपुर। अधिक्षण अभियंता मोहन राकेश के निर्देशन पर शहर क्षेत्र के मिश्राबाजर में गुरुवार को सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चार लोगो को अवैध तरीके से विद्युत उपभोग करने पर और पांच लोगो पर मीटर बाईपास करके व विद्युत उपभोग करने पर बिजीलेंस थाने रौजा पर एफआईआर दर्ज कराया गया। वही एक लाख से ऊपर दस बड़े बकायेदारों की मौके पर लाइट खोलते हुवे सख्त चेतावनी देते हुवे अधिशाषी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि बिना पैसा जमा किए बगैर अगर लाइट जोड़ी गई तो सीधे 138 बी में एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। आगे उन्होंने यह भी बताया कि चेकिंग के दौरान पांच उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया और सात लोगो का विधा परिवर्तन किया गया। कहा कि यह चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा, जितने भी दस हजार से ऊपर के बकायेदार उपभोक्ता है वे लोग जल्द से जल्द अपना बकाया बिल का भुगतान नजदीकी कैश काउंटर पर जाकर कर दे। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से एसडीओ सत्यम त्रिपाठी एवं जेई अविनाश सिंह सहित विद्युत विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।





