
गाजीपुर। शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेश उत्तम पटेल के पुनः प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हर्ष व्यक्त किया और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी । उनके निर्वाचित होने पर कार्यकर्ताओं ने यह उम्मीद भी जताई कि अखिलेश के नेतृत्व में विस्तार के साथ पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय और प्रान्तीय सम्मेलन में पारित राजनैतिक और आर्थिक प्रस्तावों को आगे बढ़ाते हुए संघर्ष करने का संकल्प भी लिया गया। इस बैठक में सरकार से सूखे और बाढ़ से प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की गयी। इस बैठक में नगरपालिका चुनाव की तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि भाजपा राज में हर क्षेत्र में गिरावट आयी है। किसान, नौजवान, व्यापारी, शिक्षक, अल्पसंख्यक सहित हर वर्ग में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, किसानों की समस्यायों, महिला अपराध समेत कानून व्यवस्था, नौकरी, रोजगार के मुद्दे पर भाजपा सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही साम्प्रदायिक ताकतों को रोक सकती है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय और प्रांतीय सम्मेलन के संदेश को कार्यकर्ताओं से साझा करते हुए कहा कि समाज को बांटने वाली ताकतों को सत्ता से बाहर करना ही समाजवादी पार्टी का मूल मकसद है। उन्होंने कहा कि सपा ही भाजपा से मुकाबला कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय और प्रांतीय सम्मेलन का मूल संदेश यह है कि संघर्ष की विरासत को आगे बढ़ाते हुए पार्टी गरीब,कुचले और गरीबों के भविष्य को बेहतर बनाने का काम करेगी । उन्होंने नगर पालिका चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि इस चुनाव में पार्टी का समर्पित एवं कर्मठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही प्रत्याशी बनाया जायेगा। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि इस माह की विधानसभा की बैठकें विजय दशमी पर्व के कारण 5 तारीख के बजाय 7 तारीख को होगी । इस बैठक में ही विधानसभा अध्यक्ष नगरपालिका और नगर पंचायतों की बैठकों की तिथि भी तय कर लें। इस बैठक में मुख्य रूप से निजामुद्दीन खां, गोपाल यादव, मदन सिंह यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, रामयश यादव, दिनेश यादव, भानु यादव, अतीक अहमद राईनी, राजेंद्र यादव, सिंकदर कन्नौजिया, विभा पटेल, नफीसा बेगम, राजेश गौड़, रामप्रताप यादव, जगत मोहन बिंद, राम किशुन सोनकर, लाल जी राम, राधेश्याम यादव व हैदर अली आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अशोक कुमार बिंद ने किया।





