

गाजीपुर। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा एवं नगर कमेटी की संयुक्त बैठक निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में नगरपालिका चुनाव की तैयारी,नगर में बूथवार सदस्यता अभियान चलाने एवं 9अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि,11आक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती और 12अक्टूबर को डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित करने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। इस बैठक में नगरपालिका की समस्यायों पर मुखर होकर संघर्ष करने एवं आंदोलन करने पर भी चर्चा हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधानसभा विधायक जै किशन साहू ने कार्यकर्ताओं से नगर पालिका चुनाव की तैयारी में तन मन धन से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नगरपालिका की समस्यायों को लेकर संघर्ष करने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों से गाजीपुर की नगरपालिका पर भाजपा का कब्जा है लेकिन विकास के नाम पर नगर पूरी तरह से शून्य है। नगर पालिका की उपलब्धि गिनाने के लिए भाजपा के पास कोई काम नहीं है। उन्होंने नगर के विकास के लिए चिंता जताते हुए कहा कि जल्द ही नगर में हमारे द्वारा किया गया विकास कार्य दिखने लगेगा । मुझे नगरवासियों की पूरी चिंता है । नगरवासियों के स्वाभिमान और सम्मान की हर कीमत पर पूरी रक्षा करूंगा।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है। मुहल्ले -मुहल्ले भ्रमण कर नगर की समस्यायों की जानकारी करें और उन समस्याओं के निदान के लिए आंदोलन भी करें । उन्होंने कहा कि 25वर्षों में भाजपा नगरपालिका में एक भी ऐसा स्थान डेवलप नहीं कर पायी जहां शहर के राजनीतिक, समाजसेवी, पत्रकार, खिलाड़ी, अधिवक्ता, साहित्यकार एक साथ बैठकर सामाजिक और राजनीतिक चिंतन कर सके। उन्होंने कहा कि नगरपालिका शहर की मूलभूत समस्या सड़क,नाली,और प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं कर पायी है।
इस बैठक में मुख्य रूप से निजामुद्दीन खां,अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव, आमिर अली, राधेश्याम यादव, डॉ समीर सिंह,अतीक अहमद राईनी, राकेश यादव, राम ज्ञान यादव, देवमुनि यादव,नफीसा बेगम, रिंकु यादव,महेन्द्र बिंद,विभा पाल,शेर अली राईनी, लालबहादुर यादव,रणजीत यादव, दिनेश यादव, ओमप्रकाश यादव, संजय यादव,रविशेखर विश्वकर्मा, रामप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे।इस बैठक का संचालन सदर विधानसभा के महामंत्री रमेश यादव ने किया।





