
गाजीपुर। शुक्रवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के किला कोहना में अवैध बिजली कनेक्शन और बिल बकाए को लेकर अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध कनेक्शनधारी उपभोक्ता अपनी अपनी दुकान बंद कर भाग निकले। वहीं कुछ उपभोक्ता को बिजली विभाग की टीम ने पकड़ लिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य उपभोक्ता अधिशाषी अभियंता समेत बिजली विभाग के अन्य कर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगे। अपने साथ बदसलूकी होते देख अधिशाषी अभियंता सेकेंड संजय कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस की टीम को बुला लिया। जिसके बाद अवैध कनेक्शनधारी उपभोक्ता और बदसलूकी करने वाले उपभोक्ता को पकड़ लिया गया। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि अग्रवाल कटरे में 20 दुकानें है और वैध कनेक्शन केवल दो लोगों का था। बाकी 18 लोग अवैध कनेक्शन से बिजली का उपभोग कर रहे थे। सभी के खिलाफ बिजली विभाग के संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान बिजली उपभोक्ताओं में अफरा तफरी मच रही। इस दौरान बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता सेकेंड संजय कुमार सिंह ने बताया कि 2 दुकानों के उपभोक्ताओं में एक उपभोक्ता पर 3 लाख से ज्यादे का बिल बकाया था। बकाए बिल की वजह से कनेक्शन काट दिया गया और नियम संगत विधिक करवाई की जाएगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि छापेमारी के दौरान जो भी उपद्रवी था वह गिरफ्तार हो गया है और राम जी अग्रवाल कटरे मालिक के खिलाफ विद्युत चोरी में एफ आई आर 10 किलोवाट कमर्शियल में किया गया है, जिसकी जुर्माना लगभग 15 लाख है।





