विधायकों संग शम्मी ने दी धरती पुत्र को श्रद्धांजलि

गाजीपुर। सपा के संस्थापक, देश के रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को सैफई के मेला ग्राउंड में किया गया। बड़े बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। धरतीपुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित करने लिए जहां देश-प्रदेश के तमाम जनपदों से हजारों नेता-कार्यकर्ता पहुंचे थे। वहीं गाजीपुर से कई विधायकों सहित तमाम नेताओं कार्यकर्ताओं ने भी सैफई पहुंचकर अपने प्रिय नेता का अंतिम दर्शन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।मालूम हो कि उपचार के दौरान गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में सोमवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन हो गया। खबर मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई थी। इसके साथ ही जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह, जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव, सदर विधायक जैकिशन साहू, सैदपुर विधायक अंकित भारती, मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी और अन्य विधायकों सहित नगर के प्रमुख समाजसेवी और सपा नेता विवेक सिंह शम्मी के साथ ही जिले के कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता का अंतिम दर्शन करने के लिए सैफई पहुंचे। उनके अंतिम संस्कार में भाग लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का बीते सोमवार की सुबह गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित निजी मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को सोमवार शाम सैफई लाया गया था। मंगलवार को सैफई के मेला ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.