बाढ़ पीड़ितों का सहारा बन सांसद

मऊ। घोसी सांसद अतुल राय के प्रतिनिधि गोपाल राय और उनकी टीम मधुबन के दुबारी क्षेत्र के खैरा देवारा बिंटोलिया लक्ष्मीपुर दुबारी में कल से भोजन लंगर एवं मेडिकल कैम्प लगाए हुए है। बता दें कि घागरा के जलस्तर बढ़ने से बिंटोलिया, नई बस्ती, जरलहवा, खैरा हरिलाल का पुरा, बईरकंटा पुरा, धूस पुरा, मोलनापुर का बलुआ पुरा, चौहानपुर, बरोहा, कुंवरपुरवा, मनमन पुरवा, चक्की मूसाडोही, भगत का पुरा, विनटोलिया, नई बस्ती सहित अन्य गांवों में पानी भर गया है। जिसको लेकर पूरी रात सांसद की टीम एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा टेलीमडिसिन के तहत डॉक्टरों से सलाह के उपरांत निशुल्क दवा वितरण वं राहत सामग्री के साथ साथ भोजन का पैकेट जनता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज दुबारी, ऋषि राम नरेश महाविद्यालय मोलनापुर, एलएमजे पब्लिक स्कूल नई बस्ती, गोबरही बंधे से नई मलाहटोलिया से दल्लीपुर बंधे तक वितरित कर रही है। इस दौरान गोपाल राय ने डेंगू के प्रकोप को देखते हुये ओडोमास का भी वितरण किया, जिससे मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजविजय, डॉ दिनेश, अमित, विनीत और नितेश सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.