बैठक में चीनी सामानों का बहिष्कार करने पर जोर

चीन के अनैतिक कब्जों पर जताई गई चिंता

भारत, तिब्बत सहयोग मंच के तत्वधान में की गई बैठक में चीनी सामानों का बहिष्कार करने पर जोर

गाजीपुर। भारत पर चीन द्वारा आक्रमण की साठवीं बर्षी पर भारत, तिब्बत सहयोग मंच (काशी प्रांत) के गाजीपुर के ददरीघाट में एक वैचारिक गोष्ठी का आयोजन पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ती कनकलता की अध्यक्षता में की गई। इसमें प्रांत कार्यकारिणी के गाजीपुर और वाराणसी जिले के प्रभारी अमित राय व काशी प्रांत के उपाध्यक्ष वासुदेव पांडेय, युवा अध्यक्ष अरुण मिश्रा महामंत्री सुनील सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में चीन की विस्तारवादी नीति एवं तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर सहित तिब्बत पर अनैतिक कब्जे को लेकर मंच की गतिविधियों, वैचारिक दृष्टिकोण, उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने पर विचार किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ लोक गीत गायक रामउग्रह कुमार के देश भक्ति गीत से किया गया। बैठक में चीनी सामान के बहिस्कार पर विशेष रूप से चर्चा की गई। साथ ही महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें रंजना राय, प्रमिला महरोत्रा, गोल्डी सिंह, ममता सिंह, शैलेश गुप्ता, कुसुम राय, शालिनी राय, खुशी यादव, सोनी, सीता रावत, पूनम सिंह, अजय कुशवाहा, रणजीत, शिवानंद, अभिषेक राय, अखिलेश राय, राकेश कुमार, उपेंद्र, वीरेंद्र कुमार बिंद, मनोज कुमार श्रीवास्तव, विनय चौहान, अस्तित्व पुजारी, शिवम रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.