164 को आयुष्मान कार्ड, 354 का इलाज

स्वास्थ्य मेले में 164 आयुष्मान कार्ड वितरण के साथ ही 354 मरीजों का हुआ इलाज

गाजीपुर। आयुष्मान भारत योजना जिसके तहत लाभार्थी को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाता है। जिसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाना अनिवार्य है। जिसके लिए लगातार कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।इसी कड़ी में मोहम्मदाबाद ब्लाक के ग्राम सभा कोठियां में एक स्वास्थ्य मेले का आयोजन गुरुवार को किया गया।जिसमें 164 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। वही 354 मरीजों का इलाज भी किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार की आवश्यक जांच एवं औषधीयो का वितरण चिकित्सकीय परामर्श के पश्चात किया गया। मेले में हिमोग्लोबिन जांच, बल्ड प्रेशर, एल्बुमिन, प्रोटीन, एच आई वी, मलेरिया, डेगु , बच्चों का टिकाकरण, कोविड वैक्सीनेशन के साथ साथ मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान किया गया। मेले में कुल 354 मरीजों को उचित उपचार एवं दवा वितरण के साथ कुल 64 मोतियाबिंद मरीजों की स्क्रीनिंग भी किया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी के द्वारा कुल 164 पात्रों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। इस दौरान मेले में लगे सभी स्टालों का अवलोकन उपजिलाधिकारी के द्वारा करते हुऐ प्रत्येक व्यक्ति तक हर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा।

इस कार्यक्रम में डा0 आर के वर्मा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार, बीडीए कृष्ण कुमार सिंह, इकरम गांधी, आशा सिंह ,रंजना, सीएचओ चंदा,नेहा, फार्मासिस्ट अजय कुमार, आपटोमिस्ट अनिमेष, कमलेश, विनीत, मोहन, राजकुमारी इत्यादि के साथ स्थानीय आशा एवं आंगनबाड़ी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में आए लोगो के प्रति आभार शैलेश प्रधान के द्वारा ज्ञापित किया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.