डीएम-एसपी ने ताइकान्डो में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो का बढ़ाया हौशला, कहा….


गाजीपुर। बासुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में राज्य स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता का भब्य शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथी जिलाधिकारी आर्यका अखोरी एवं विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथी ने ताइकान्डो खेल प्रदर्शन करने वाले बच्चो की सराहना करते हुए बच्चो का हौशला भी बढ़ाया। उन्होने कहा कि आदमी हार से ही सिखता है। कार्यक्रम में तहसीलदार ने जिलाधिकारी को शाल भेट किया एवं विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा बुक भेट किया गया। पुलिस अधीक्षक को विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा शाल एवं बुक भेट कर स्वागत किया गया। क्वान की डो एक वियतनामी मार्शल आर्ट है और इस खेल की विधा को उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश मे बहुत तेजी से बढ़ते हुवे देखा जा सकता है। गाजीपुर में पहली बार क्वान की डो खेल का प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हो रहा है जो कि गर्व की बात है। उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता आज से आरम्भ हुई है। जिसमें गाजीपुर, बलिया, अलीगढ़, जौनपुर, महराजगंज, सहारनपुर, चौंदौली, वाराणसी, अलीगढ़, रायबरेली, मिर्जापुर, भदोही इत्यादि जिलों से करीब चार सौ खि़लाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर तहसीलदार सैदपुर नीलम उपाध्याय, उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सैदपुर आशुतोष त्रिपाठी, वेद इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल कुमार श्रीवास्तत्व, विनीत जायसवाल, डॉ. आशीष मिश्रा, आशुतोष सिंह, भुवनेश कुमार, अब्दुल मलिक खांन इत्यादि लोग उपस्थित थें। अंत मे प्रबन्ध निदेशक पंकज श्रीवास्तत्व ने सभी का आभार प्रगट किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.