जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म षताब्दी समारोह के अवसर पर सोमवार को जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता आयोजन किया गया, जिसमें कुल 8 टीमो ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी आकाश कुमार के द्धारा किया गया। इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव (सेवानिवृत क्रीड़ा अधिकारी), ग्यासूद्वीन अहमद जिला सचिव हॉकी, अमरजीत सिंह जिला सचिव एथलेटिक्स संघ, मोईन खान, सुदामा राम, क0 सहायक, संगीता यादव फुटबाल प्रषिक्षिका, जैनेन्द्र कुमार एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव ,क्रीड़ा अधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगन्तुओं व खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मैच संचालन राकेष कुमार द्वारा किया गया। आज 4 मैच हुआ। प्रथम मैंच गोराबाजार बनाम उतरौली जिसमें उतरौली 01-00 से विजयी रही, द्वितीय मैंच कुर्रा बनाम अटवॉ फत्तेहपुर जिसमें कुर्रा 06-00 से विजयी रही, तीसरा मैंच नेहरू स्टेडियम बनाम सिकन्दरपुर जिसमें नेहरू स्टेडियम 02-01 से विजयी रही, चौथा मैंच राधिका इण्टर कालेज बनाम एम0एच0 स्कूल जिसमें एम0एच0 04-02 से विजयी रही, जिसका सेमीफाईनल व फाईनल मैंच दिनांक 22 नवंबर को खेला जायेगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.