स्कूटी सवार लड़की को डंफर ने रौंदा, मौत

स्कूटी सवार मामा के घर जा रही लड़की को डंफर ने रौदा,मौत


गाजीपुर। (जंगीपुर) माँ और बहन के साथ स्कूटी पर सवार मामा के घर जा रही लड़की की बीच रास्ते मे डम्फर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गया। डम्फर के धक्के से माँ और बहन बुरी तरह से घायल हो गईं। मौके से डम्फर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। बता दें कि मंगलवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ापुरा (सट्टीमस्जिद) निवासी एहसान अहमद की छोटी बेटी कायनात (15वर्ष) अपनी माँ नजमा और बहन मुन्तशा तीन सवारी स्कूटी पर बैठकर बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर स्थित (शहाबुद्दीनपुर) गाँव जा रही थी। तीनो अभी जंगीपुर बाजार से फोर लेंथ हाइवे के पास ही पहुंची थी तब तक वाराणसी की तरफ से तेज गति से आ रही डम्फर गाड़ी ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सबसे पीछे बैठी कायनात की कमर से निचे वाले भाग पर डंफर चढ़ने से मौके पर मौत हो गई। माँ नजमा और बहन मुन्तशा अपनी आँखो के सामने बहन के मौत का मंजर देखकर दहाड़े मारकर रोने लगी। मौके से डंफर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुँचे जंगीपुर थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने मृतक के परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी उसके बाद शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस ने डम्फर गाड़ी को थाने ले आई।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.