इनामियां अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उन्होंने अवैध शराब कारोबार व अवैध शस्त्र से संबंधित विभिन्न घटनाओं में शामिल शातिर अपराधी व गैंगस्टर का वांछित 15 हजार के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों के साथ बिहारीगंज डगरा के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि उसी दौरान मु0अ0स0 179/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट का वांछित और पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित 15000 के अपराधी युधिष्ठिर यादव पुत्र श्रवण कुमार यादव निवासी ग्राम सिंहपुर थाना सैदपुर को सुबह 4 बजे अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर जिले के कई थानों में अपराधिक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलीस टीम में खानपुर थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, सिधौना चौकी प्रभारी फूलचन्द पाण्डेय, कांस्टेबल प्रद्युमन सिंह, का० विनय कुमार, का० अंकित कुमार और का० राजेश कुमार शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.