दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार

विद्युत कर्मियों का कार्य बहिष्कार।


गाजीपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज दूसरे दिन बुधवार को भी कार्य बहिष्कार रहा। जिसमे बिजली कर्मचारियों, अवर अभियंताओं व अभियंताओं की न्यायसंगत समस्याओं के निराकरण के लिए हड़ताल पर रहे। जिसमे ऊर्जा निगमों के बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की ज्वलंत समस्याओं से समाधान हेतु प्रबंधन का हठवादी व दंडात्मक रवैया बना हुवा है जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है। वही जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि हम विद्युत कर्मियों ने कल मगंलवार को ऊर्जा चेयरमैन एवम भ्रष्ट प्रबंधन के खिलाफ मसाल जुलूस निकाल कर अपने एकता का परिचय देते हुवे सरकार को दिखा दिया है कि ऐसे चेयरमैन एम देवराज के साथ कोई भी अधिकारी एवं विद्युत कर्मी कार्य करने को तैयार नहीं है, जिसमे ऐसे तानाशाह चेयरमैन को तत्काल पद से हटाया जाए तभी प्रदेश के सभी विद्युत कर्मी स्वच्छ वातावरण एवम भय मुक्त होकर अपने कार्य को संपादित करेगे। वही बिजली कर्मियों को एलएमभी 10 की सुविधा जारी रखा जाय। वही समस्त बिजली कर्मियों /निविदा कर्मियों, संविदा कर्मियों को पिछले कई वर्षों से लंबित बोनस का भुगतान किया जाय। सभी रेगुलर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाय। सह संयोजक मिथिलेश यादव ने कहा कि तेलगाना, पंजाब, दिल्ली, उड़ीसा सरकार के आदेश के भांति ऊर्जा निगमों के समस्त संविदा/निविदा कर्मियों को नियमित किया जाय। वही सहायक अभियंता मिठाई लाल ने बताया कि इस चेयरमैन के रहते शुद्ध वातावरण में कोई भी अधिकारी कार्य करने को तैयार नहीं है क्योंकि इस अत्याचारी के रहते सभी विद्युत कर्मी भय एवम तनाव में कार्य कर रहे है और बराबर अवसाद ग्रस्त जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसमें ऊर्जा मंत्री एवम मुख्यमंत्री तत्काल हस्तक्षेप करते हुए हमारे विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति से वार्ता कर हमारी पंद्रह सूत्रीय मांगो को तत्कल दिलवाए। हमलोग कार्य करने को तैयार हैं। हड़ताल में मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता मोहन राकेश, अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह, चंद्रपाल सिंह, मनीष कुमार, आशीष चौहान, सहायक अभियंता सत्यम त्रिपाठी, अभिषेक राय, संतोष चौधरी, सुधीर सिंह, अवर अभियंता योगेंद्र प्रसाद दानी, तपस कुमार, प्रमोद यादव, महबूब अली, कुलदीप नैय्यर, अमित गुप्ता, एस के ओझा, नीरज सोनी, रमेश मौर्या, दीपक कुमार, सूर्यनाथ, मोहम्मद यामीन, हर्षित राय, पंकज सिंह, विद्युत मजदूर पंचायत से अश्वनी सिंह, अजय विश्वकर्मा, अनीश अहमद, भानु सिंह, प्रवीण सिंह, प्रवीण पाण्डेय, विष्णु राय, बिजेंद्र यादव, शशिकांत कुशवाहा, प्रकाश राम, सुधीर सिंह, अमित सिंह, मनीष राय, पवन कुमार, कपिल गुप्ता, मदन यादव, ज्योतिकान्त, सलीम, विश्वजीत, विनय तिवारी सहित समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजिनियर संजय सिंह एव संचालन जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.