लाखों रुपए के सड़क का हुआ एक और लोकार्पण

नगर पालिका परिषद ने सकलेनाबाद में 24 लाख की लागत से बनी सड़क का फिर किया लोकार्पण


गाजीपुर। वार्ड नं0 17 के सकलेनाबाद (विश्वकर्मा गली) में नवनिर्मित इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली का लोकार्पण मुख्य अतिथि कृष्णबिहारी राय, काशीक्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कृष्णबिहारी राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर में बिना भेदभाव के जिस प्रकार का बहुमुखी विकास किया गया है वह अद्भुत है। पूरे नगर क्षेत्र में विकास कार्य खूब हुआ है और हो भी रहा है जिसे कुछ लोग देखना नहीं चाहते हैं। विकास उनको पसन्द नहीं है। वह बदलाव चाहते हैं ऐसी होडिंग्स लगवाए हैं। उर्दूबाजार में नजूल की जमीन पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराकर जनता को समर्पित कर यह संदेश दिया गया है कि नगर पालिका जो भाजपा की है वह गरीब, मजदूर, शोषित, दलितो के हित में ‘अन्तोदय’ को केन्द्र बिन्दु मानकर कार्य कर रही है। सरोज कुशवाहा ने नगर पालिका के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी की न0पा0 की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल को नगर की जनता ने आशीर्वाद दिया उसके बाद एक कुशल गृहणी होने बावजूद भी जिस प्रकार नगर के विकास के लिए कृत संकल्पित रही हैं वह अत्यन्त ही सराहनीय हैं। भाजपा नेता रामनरेश कुशवाहा ने भोजपुरी शब्दो में अपनी बात कहते हुए नगर पालिका परिषद क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि नगर में अभूतपूर्व विकास का काम हुआ है। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि इस सड़क का लोकार्पण कर यहाँ की जनता को अच्छी एवं सुगम यातायात हेतु यह सड़क सुपुर्द किया गया है।

हमने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं और लगातार विकास का क्रम जारी है। उन्होंने स्वच्छता को लेकर लोगों से समय से कूड़ा देने की भी अपील की। पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वार्ड नं0 17 के सकलेनाबाद में ज्ञान मोहन गुप्ता के मकान से अंजनी श्रीवास्तव के मकान होते हुए रामधारी के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व सड़क के दोनों तरफ ढक्कनयुक्त नाली निर्माण लगभग 24 लाख की लागत से बनी सड़क को लोकार्पित किया गया है। उन्होंने नगर में चल रहे अन्य विकास कार्यों की चर्चा करते हुए आमलोगों से सहयोग की अपील की। हाउस टैक्स-वाटर टैक्स (स्वकर) की दरो में 50 प्रतिशत की कमी का जिक्र करते हुए लोगों से स्वकर जमा करने की भी अपील की। कार्यक्रम को अवकाश प्राप्त प्रवक्ता व्यासमुनि राय, शिवमूरत पाल एडवोकेट, अंजनी श्रीवास्तव एडवोकेट, भोला यादव, अमरनाथ दुबे, निर्गुणदास केशरी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजयशंकर वर्मा, क्षेत्रीय सभासद सरिता गुप्ता, दिनेश बिन्द ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 टी0एन0 गुप्ता एवं संचालन सभासद प्रतिनिधि अशोक मौर्या ने किया। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष कैलाश वर्मा, वीर बहादुर सिंह, नवनीत गुप्ता, राजेन्द्र विश्वकर्मा, रामवृक्ष, जिउत पाल, आशा मिश्रा, सुनीता पाल, जीरानी, टुनटुन गुप्ता, रेखा शर्मा, अरूण गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता के अलावा सभासद/प्रतिनिधि समरेन्द्र सिंह, दिग्विजय पासवान, अजय राय दारा, कमलेश श्रीवास्तव, नेहाल अहमद, शेषनाथ यादव, संजय राम, नफीस भाई, नन्हें भाई, कमलेश बिन्द, रूपक तिवारी, विनोद कुशवाहा के अतिरिक्त योगेश शुक्ला, प्रीति गुप्ता, अभिनव सिंह (छोटू), निखिल राय, नवनीत सिंह, अजय शास्त्री, जनार्दन सिंह, बृजेश पाण्डेय, अनूप सिंह, वरुण गुप्ता, सुनील सिंह, गिरधारी जायसवाल, रामानुज राय, केशव श्रीवास्तव, दीपचन्द गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, मन्नू तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.