शाह फैज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने टेनिस वॉलीबाल प्रतियोगिता में मारी बाजी

गाजीपुर। नगर के शाह फैज़ पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने बी.पी.एस. पब्लिक स्कूल, नौबतपुर, ज़िला-चंदौली में टेनिस वॉलीबाल संस्था, उ०प्र० द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबाल प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक जीत कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को किया गया था। इस प्रतियोगिता में राज्य की कुल छः टीमों ने भागीदारी की, जिसमें शाह फैज़ विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। शाह फैज़ विद्यालय की तरफ़ से अंडर 21 के अंतर्गत प्रियांशु यादव कक्षा 12 ने डबल वर्ग में स्वर्ण पदक, अमन सिंह कक्षा 12, मिक्स डबल वर्ग में रजत पदक, अलीम अशरफ कक्षा 11 डबल वर्ग में स्वर्ण पदक, सिद्धि अग्रवाल कक्षा 11 डबल वर्ग में स्वर्ण पदक, दीपिका सिंह कक्षा 11 एकल वर्ग में रजत पदक एवं आलोक रंजन यादव कक्षा 12 एकल वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम राज्य स्तर तक पहुँचाने का काम किया। विद्यालय के क्रीड़ा अध्यापक देवेंद्र प्रसाद प्रजापति एवं आमना उबैद के संचालन एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत से यह जीत हासिल हुयी। आज शाह फैज़ विद्यालय जिले में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है। विद्यालय को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस जीत के साथ ही विद्यालय के दो छात्रों आलोक रंजन यादव कक्षा 12 एवं सिद्धि अग्रवाल कक्षा 11 का चयन राष्ट्र स्तरीय टेनिस वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है। इस खबर से समस्त विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। इसी क्रम में गुरुवार को विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने चयनित छात्र एवं छात्राओं को ट्राफ़ी, मेडल एवं स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया एवं इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए सभी को बधाई दी व भविष्य में अन्य खेलों में भी इसी तरह की सफलता के लिए कामना की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की को-आर्डिनेटर नेहा कुरैशी ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.