


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों का ऐलान अब किसी भी वक्त हो सकता है। ऐसे में चुनाव लड़ने के इच्छुक अपनी तैयारियों में भी जुट गए हैं। जिले में होने वाले नगर निकाय के चुनाव हेतु समाजवादी पार्टी द्वारा मांगे गए आवेदन पत्र इच्छुक लोगों से मांगी गई। इसी क्रम में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दर्जनों समर्थकों संग अपना आवेदन पत्र सदर विधानसभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद के समक्ष प्रस्तुत किया। गाजीपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु आवेदन पत्र डा. समीर सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव और अतीक अहमद राईनी ने प्रस्तुत किया। इस दौरान सभासद पद के लिए भी तमाम कार्यकर्ताओं ने अपना आवेदन दिया। बता दें कि आवेदन देने के लिए दिनभर पार्टी कार्यालय समता भवन पर गहमागहमी रही।









